नई दिल्ली |
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) आज फिर से कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई करेगा। बात दें कि जाधव को इसी साल पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। इस पर भारत ने आपत्ति जताते हुए इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस में चुनौती दी है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए 18 मई को आईसीजे ने सुनवाई पूरी होने तक पाकिस्तान को कुलभूषण को सजा न देने को कहा था।
पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय नौसेना के अधिकारी रह चुके 47 साल के जाधव को उसने पिछले साल मार्च में बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया। सीपीईसी बलूचिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर समाप्त होता है। हालांकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से गिरफ्तार किया गया जहां उसके व्यापारिक हित हैं। इस मामले में पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि कुलभूषण यादव सीपीईसी में तोड़फोड़ करने के इरादे से बलूचिस्तान में घुसा था।