मुंबई।
प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में दो अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद अब स्कूल के मालिक पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। इससे बचने के लिए मालिक रेयान पिंटो ने अपनी और अपने माता-पिता की अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगा दी है।
खबरों के अनुसार रेयान पिंटो के पिता ऑगस्टाइन पिंटो और उनकी मां ग्रेस पिंटो सेंट जेवियर एडुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जो रेयान इंटरनेशनल स्कूलों का संचालन करता है। उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी माना जाता है। गुरुग्राम स्थित रेयान स्कूल के परिसर में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर दो अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
उन्होंने इन खबरों के बीच हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें कहा जा रहा था कि हरियाणा पुलिस मुंबई में से और अन्य ट्रस्टियों से पूछताछ कर सकती है। इस बीच गुरुग्राम पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में सोमवार को मुंबई पहुंच गई है। पिंटो के वकील नितिन प्रधान ने बताया कि जस्टिस अजय गडकरी के सामने यह याचिका दायर की गई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी