Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
ग्वालियर।
बुल्डोजर का उपयोग आमतौर पर आपने सड़क निर्माण या गिट्टी, पत्थर कुचलकर समतल करने के लिए देखा होगा, लेकिन ग्वालियर में शुक्रवार को नजारा बहुत अलग था। यहां बुल्डोजर की मदद से अवैध हथियारों को रौंंदा गया।
ग्वालियर के डीआरपी लाइंस में इन अवैध हथियारों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। ये अवैध हथियार 1964 से लेकर 2017 तक विभिन्न मौकों पर पुलिस ने जब्त किए थे।
डीआरपी लाइंस में अवैध हथियारों को कुचलने के लिए बुल्डोजर चलाया गया। अवैध हथियारों को नष्ट करने की ये पूरी कार्रवाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की गई। इस कार्रवाई में 3736 कट्टे और 1327 कारतूस नष्ट किए गए। हथियारों को जहां बुल्डोजर से नष्ट किया गया वहीं कारतूस को पुलिस लाइंस में ही गड्ढा कर गाड़ दिया गया।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.