देवास।
श्रीराम रियल स्टेट नामक चिटफण्ड कंपनी के एक डायरेक्टर सोहन पटेल को इंदौर पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है। इंदौर के सिमरोल थाने की पुलिस ने देवास के नावदा निवासी पटेल को गिरफ्तार किया है। पटेल इस कम्पनी में वर्ष 2011 से 13 तक डायरेक्टर था।
कंपनी के इंदौर कार्यालय से इन लोगों ने अपना कारोबार फैलाया और कई लोगों से निवेश करवाया। बाद में अपना कार्यालय बंद कर दिया। इस पर करीब 600 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है।
सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का सीएमडी और मुख्य सरगना संजय मेवाडा निवासी शाजापुर है। उसने देश में कई स्थानों पर कंपनी डायरेक्टर नियुक्त किए और लोगों से निवेश करवाया । इसके जरिए लोगों को करोड़ों की चपत लगाई गई।
संजय मेवाडा फ़िलहाल फरार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। कंपनी का जाल दिल्ली, नोएडा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में फैला था। केवल सिमरोल क्षेत्र में ही करीब 36 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।