श्रीनगर |
टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी की है। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता आगा हसन के बडगाम स्थित घर पर छापा मारा है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस रेड में एनआईए को क्या सुराग मिले।
आपको बता दें कि बुधवार को भी एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में कथित तौर पर शामिल कारोबारियों के श्रीनगर के 11 और दिल्ली में 5 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान एनआईए के अधिकारियों ने संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया था। यह छापेमारी उस समय की गई थी जब एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक फोटो पत्रकार शामिल है जो पथराव करने और सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा बलों के खिलाफ समर्थन जुटाने में कथित तौर पर संलिप्त था।