नई दिल्ली।
दिल्ली के गाजीपुर स्थित कूड़े का पहाड़ मौत बनकर टूटा। शुक्रवार दोपहर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े का एक हिस्सा धमाके के साथ ढह गया। मलबा करीब आधा किलोमीटर तक कच्ची सड़क, नाले को पार करते हुए मुख्य सड़क से होकर कोंडली नहर तक पहुंच गया। इसकी चपेट में एक कार, स्कूटी और दो मोटरसाइकिलेंआईं, जिन पर सात लोग सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई थी।
शुरुआती जांच में पता चला है कि बारिश के कारण लैंडफिल साइट का कूड़ा तरल हो गया और गैस के कारण धमाका हुआ। मलबा इतना अधिक था कि कच्ची सड़क और बाढ़ व सिचाई विभाग के नाले का बड़ा हिस्सा पाटते हुए पक्की सड़क पर करीब दो सौ मीटर तक फैल गया। इसके बहाव में कई पौधे उखड़ गए। मलबा कोंडली नहर के किनारे लगी जालियों को तोड़ते हुए चार वाहनों को नहर में बहा ले गया।
कार चालक अयूब अंसारी शीशा तोड़कर कार के ऊपर चढ़े और तैरकर बाहर आए। स्थानीय लोगों ने डूब रहे दो युवकों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां, दिल्ली बोट क्लब गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पांच लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। दोनों दिल्ली निवासी थे। बाद में क्रेन की मदद से दो मोटरसाइकिलें, स्कूटी और कार को बाहर निकाला गया।