इंदौर ।
अमृतम योजना के तहत गुरुवार को एमवाय अस्पताल की अपोडी में सस्ती दवा की दुकान खोली गई। इसमें मरीजों को 30 से 70 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ दवाएं मिलेंगी। यहां से एमवायएच के मरीजों के अलावा बाहर के लोग भी रियायती मूल्य पर दवा खरीद सकेंगे।
कई महीनों से अमृतम योजना के कार्यान्वयन की तैयारी चली रही थी। पहले 1 अप्रैल से आउटलेट शुरू होना था। यहां जेनेरिक और ब्रांडेड दोनों प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी, जो दवाएं एमवाय अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध नहीं हो रही हैं, वह यहां पर मिलने का दावा किया जा रहा है। पहले ही दिन यहां मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी। हालांकि पहले कई लोग मुफ्त दवा का केंद्र समझकर भी भीड़ में खड़े हो गए। बाद में दवा की दुकान होने के बारे में पता लगा।
फिलहाल, एमवायएच के मरीजों की मांग के मुताबिक स्टॉक कम है, लेकिन मरीजों को बाजार से जो दवा महंगी खरीदना पड़ती थी। अब उससे राहत मिल सकती है। दवा के साथ-साथ सर्जिकल आइटम, आईवी फ्लूड, बच्चों के डायपर सहित तमाम वस्तुएं रियायत पर दी जाएंगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में जरूरत होने पर लोकल टेंडरिंग के तहत इस दुकान से भी दवाइयां खरीदी जा सकती हैं। बाहर के मरीजों के लिए भी खरीदी पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।