इंदौर ।
क्राइम ब्रांच ने हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल भाजपा नेता सहित तीन किसानों को गिरफ्तार किया। आरोपी सिकलीगरों से हथियार खरीदकर ग्रामीण इलाकों में बेच देता था। वह किसान आंदोलन के दौरान आगजनी में भी शामिल रहा है। पुलिस ने यह कार्रवाई जेल में बंद एक सिकलीगर का मोबाइल डिकोड कर की।
एएसपी (क्राइम) अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पिछले दिनों पुलिस ने हथियार माफिया दीपक को अवैध पिस्टल व कट्टे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। टीम ने उसके मोबाइल की छानबीन की तो कोडवर्ड में नंबर मिले। कॉल डिटेल निकाली पर खुलासा हुआ आरोपी इंदौर, महू, देवास, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर सहित कईं शहरों के बदमाशों के संपर्क में है। पुलिस ने एक-एक नंबर को जांचा और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी।
तफ्तीश में पता चला कि भाजपा नेता रवींद्र सेंधव निवासी वामनखेड़ी (देवास) ने भी दीपक से पिस्टल व कट्टे खरीदे हैं। पुलिस ने उसे घर से पकड़ा। उसने बताया कि वह सुरेंद्र सेंधव निवासी नांजीपुरा (देवास) और अजबसिंह ठाकुर निवासी हाटपिपल्या (देवास) को भी कट्टे व पिस्टल बेच चुका है। पुलिस के मुताबिक तीनों से छह कट्टे व पिस्टल बरामद की गई है। इनसे जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में छानबीन की जा रही है।