इंदौर ।
डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेस (डीजीसीईआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की इंदौर की टीम ने बुधवार को छापे मारकर सिगरेट-गुटखा बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा। छापामार कार्रवाई इंदौर, राजस्थान, आंधप्रदेश समेत कई राज्यों में एक साथ की गई। इस दौरान बांसवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र के साथ इंदौर और हैदराबाद में सिगरेट और गुटखा बना रहे कारोबारियों को पकड़ा है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक बांसवाड़ा, हैदराबाद और इंदौर में कारवाई पूरी हो चुकी है। बड़े पैमाने पर सिगरेट और गुटखा बनाने की मशीनें, कच्चा माल और पैकिंग मटेरियल के साथ तैयार माल भी बरामद हुआ है। फैक्टरियों में इंडोनेशिया की गुडांग गर्म ब्रांड की सिगरेट की डुप्लीकेट सिगरेट और विमल गुटखा बनाया जा रहा था। राजस्थान में इंसाफ अली नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जो स्थानीय यूनिट संचालित कर रहा था। जबकि पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड इंदौर का बताया जा रहा है।
इंदौर के रॉयल अमर ग्रीन निवासी विवेक वटरवान कारोबार का सरगना है। डीआरआई ने मुख्य सरगना को हिरासत में ले लिया है। इसका एक ऑफिस विजय नगर क्षेत्र में भी मिला है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पांच से ज्यादा शहरों में अब भी कारवाई जारी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स व ड्यूटी चोरी सामने आ सकती है।