इंदौर ।
मच्छरों के कारण फैलने वाला संक्रमण हर रोज लोगों को गिरफ्त में ले रहा है। बुधवार को भी तीन मरीजों में चिकनगुनिया और दो में डेंगू की पुष्टी हुई है। अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 20 पर पहुंच चुकी है, वहीं एक मरीज में स्वाइन फ्लू पाया गया है। यह वह आंकड़े हैं, जो स्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक कर रहा है, जबकि अस्पतालों में सैकड़ों संदिग्ध मरीज संक्रमण से जूझ रहे हैं। विडंबना यह है कि मच्छर लोगों को बीमारियां बांट रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के पास इतने बड़े शहर में मच्छर भगाने के लिए 100 लोग भी नहीं हैं।
बुधवार को मिल क्षेत्र की पंचम की फैल, गोटू की चाल में तीन लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई। लोगों का कहना है कि सरकारी रिपोर्ट में भले ही तीन लोगों में पुष्टि हुई है लेकिन यहां घर-घर में लोग बीमार हो रहे हैं। ज्यादातर लोग तेज बुखार, हाथ-पैर में अकड़न और तेज सिर दर्द से परेशान हैं। डेंगू के मरीज आजाद नगर और शिवाजी नगर के हैं, जबकि एच1एन1 पॉजीटिव मरीज गीता भवन क्षेत्र की 48 वर्षीय महिला है।
मरीज को सीएचएल अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, अब तक 150 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। बीमारी की चपेट में आ रहे शहर में अफसर कागजों पर तो आदेश निकाल रहे हैं लेकिन अमला मैदान में नजर नहीं आ रहा। उधर, कर्मचारियों का कहना है कि मैदान में नजर तो तब आएंगे, जब काम करने के लिए पर्याप्त लोग होंगे।