इंदौर।
सीरियल तलवारबाजी और लूट में शामिल एक फरार बदमाश को क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। शक है कि उसने फरारी के दौरान भी वारदातें की हैं।
एएसपी (क्राइम) अमरेंद्रसिंह के मुताबिक कुख्यात बदमाश विनोद उर्फ कालू उर्फ बकरी उर्फ विशाल तंबोली निवासी हरिजन कॉलोनी (जूनी इंदौर) की पुलिस को प्राणघातक हमले के आरोप में तलाश थी। सूचना मिली कि वह ओंकारेश्वर में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने उसे रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया। एएसपी के मुताबिक बकरी ने 15 अगस्त 2016 को जूनी इंदौर ब्रिज के समीप साथी विकास, रितिक भाट के साथ योविस निवासी गुलजार कॉलोनी को लूटा था।
नाबालिग होने से पुुलिस ने उसे बाल सुधारगृह भेजा और वह तीन महीने बाद जमानत पर छूट गया था। कुछ दिन बाद उसने जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे साथी बबलू उर्फ कल्याण व सागर के साथ मिलकर दो बच्चों से मोबाइल लूट लिए। इस वारदात के बाद उसने राजेश छू,लक्की लंगड़ा, धन्नाू घोडिया के साथ मिलकर कॉलोनी के लड़के अंकित की शादी में विवाद किया और अरुण वैध, अंकित नरवले बिट्टू टिटोली और रोहित पर तलवार से हमला कर दिया था।