इंदौर।
सिरपुर तालाब किनारे मोबाइल विक्रेता की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में नौकर व साथी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपी ने बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी। चार दिन से दुकान में चोरी करने की कोशिश कर रहा था। मौका नहीं मिलने पर विक्रेता को एक युवती से दोस्ती करवाने के बहाने बुलाया और गला रेत दिया। पुलिस ने 93 हजार रुपए और सोने की अंगूठी जब्त की है।
एएसपी (पश्चिम) रूपेश द्विवेदी के मुताबिक जेल रोड के मोबाइल विक्रेता संतोष कुमार पाहुजा (40) निवासी द्वारकापुरी की 23 अगस्त को देर रात हत्या हो गई थी। पुलिस ने आरोपी मुकेश चौबे निवासी राना कॉलोनी व साथी रामदीन विश्वकर्मा ने गिरफ्तार किया था।
आरोपी मुकेश ने बताया वह पत्नी सुनीता के साथ पाहुजा की दुकान पर चार्जर दुरुस्त करता था। कुछ दिन पहले उसने पाहुजा से रुपए मांगे थे लेकिन उसने मना कर दिया था। उसे पता था कि पाहुजा और उसके पार्टनर विकी व विजय वाधवानी दुकान में रुपए रख कर जाते हैं।
घटना के चार दिन पहले रामदीन के साथ रुपए चुराने का षड्यंत्र रचा और दोनों ने ताला तोड़ने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर उसने पाहुजा से चाबी छीनने का सोचा। वह दुकान से जल्दी निकल गया। रात करीब 9.30 बजे उसने पाहुजा को कॉल कर कहा कि एक युवती से दोस्ती करवानी है और चंदन नगर शराब दुकान पर बुलाया। बातचीत के बहाने सिरपुर तक ले गया और चाकू घोपना शुरू कर दिए।
मुकेश ने उसकी गर्दन पकड़ी और रामदीन ने चाकू से गला रेत दिया। इस दौरान मुकेश भी घायल हो गया। फिर उससे दुकान की चाबी छीनी और ताला खोलकर करीब 1.10 लाख रुपए चुराए। दोनों ने रात में ही रुपयों का बंटवारा किया और सुनीता को लेकर कटनी पहुंच गए।