सागर।
सीएम ने सागर जिले के पुलिस हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को सम्मानित कर 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। उन्होंने 400 स्कूली बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना बम को कंधे पर रख आधा किमी दूर ले गए थे। चितौरा गांव में हाई स्कूल के पीछे मिले बम को रविवार सुबह 11.30 बजे सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। इससे आकाश में काला धुआं छा गया। बम का धमाका एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया।
सेना का यह मिस्ड बम शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे लोगों ने स्कूल के पीछे घास में पड़ा देखा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रधान आरक्षक अभिषेक पटेल ने साहस दिखाते हुए बम को स्कूल से दूर कर दिया।
चितौरा गांव के पास बम्होरी बीका गांव से लगी बंजर जमीन पर आर्मी का फायरिग रेंज है। यहां जवानों को तोप, मोर्टार और अन्य हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता हैं। प्रशिक्षण के दौरान तोप व मोर्टार के कुछ गोले चलते नहीं हैं और दूर जाकर खेतों में गिर जाते हैं। ये मिसयूज की श्रेणी में आते हैं, जो अक्सर आसपास के खेत की मिट्टी में दबे गांव के लोगों को मिल जाते हैं।