इंदौर।
बार-बार पति बदलकर लाखों का माल लूटने वाली महिला चौथी शादी करने की फिराक में थी। उसने शादी के लिए नए कपड़े भी खरीद लिए थे। वह मेहंदी लगाकर बैठी हुई थी। इसी बीच पुलिस घर पहुंच गई और उसे पकड़कर ले गई। पुलिस ने महिला और उसके साथी को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया और 28 अगस्त तक रिमांड पर ले लिया।
टीआई के मुताबिक कपड़ा व्यवसायी लोकेश तलरेजा निवासी सिंधु कॉलोनी की रिपोर्ट पर नैनपुर (मंडला) निवासी जसप्रीत कौर और उसके साथी बाबर (ट्रांसपोर्टर) को गिरफ्तार किया है। लोकेश का आरोप है कि जसप्रीत ने खुद को कुंवारी बताकर दोस्ती की और 1 फरवरी 2017 को आर्य समाज में शादी कर ली। वह पांच दिन साथ रही और बहाना बनाकर मंडला चली गई। बाद में उसने ब्लैकमेल करना शुरू किया और ज्यादती व दहेज प्रताड़ना में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगे।
शंका होने पर लोकेश ने जसप्रीत की जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसने गुरदीप (सिवनी), संजू पंडित (करनाल), राजेश राणा (नरवाणा) को भी इसी तरह ठगा है। टीआई के मुताबिक दोनों आरोपियों से ठगी की रकम जब्त करना है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह चौथी शादी की तैयारी कर रही थी। रिश्तेदार कुक्कू (ढाबा संचालक) से शादी तय हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक महिला सोशल मीडिया और शादी डॉटकॉम के जरिये लोगों को जाल में फंसाती है।