नोएडा |
यौन शोषण मामले में कोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थक भड़क गए। उग्र समर्थकों ने पंचकुला में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में समर्थकों ने एक सरकारी बस में आग लगा दी। कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की। हिंसा के मद्देनजर गाजियाबाद डीएम ने शनिवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार कोर्ट के फैसले के बाद भड़की हिंसा में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में भी राम रहीम के करीब 40 हजार समर्थक हैं। नोएडा के SSP लव कुमार ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। सभी थानों के प्रभारियों को अपने इलाके में गश्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
हाईकोर्ट के फैसले से नाराज राम रहीम के समर्थकों ने कई राज्यों में आगजनी शुरू कर दी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में उपद्रव और आगजनी की खबरें मिली हैं। इस उपद्रव में हजारों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में भी बाबा के समर्थकों द्वारा उत्पात की खबरें देखते हुए एहतियातन के तौर पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।