इंदौर।
नारकोटिक्स पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचने के आरोप में दवा विक्रेता को गिरफ्तार किया। आरोपी स्कूली छात्रों और बदमाशों को दोगुने दाम पर सप्लाई करता था। उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज किया गया।
सीएसपी आरती सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि नंदानगर निवासी दवा विक्रेता मोहन केवलानी (29) प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करता है। मंगलवार रात टीम ने आरोपी को दवा की खेप ले जाते वक्त गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कोडिन सिरप की 525 बोतलें और जेल्प्रा (अल्प्राजोलम) की 2910 गोलियां बरामद की गईं। केवलानी ने बताया कि उसका कारसदेव नगर में मेडिकल स्टोर है। उसके ग्राहकों में स्कूली छात्र व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं। उसने दवा बाजार के कारोबारी दीपक मारू का नाम कबूला है। उससे सस्ते दाम पर दवाएं लेकर अवैध रूप से बेचता था। उसने यह भी बताया कि उक्त दवाओं की खेप छावनी के एक मेडिकल संचालक को देने जा रहा था।
वहीं मंगलवार रात केवलानी के परिजन ने परदेशीपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। उन्होंने बताया कि केवलानी के पास एक लाख रुपए थे। वह दोपहर से लापता था। उन्होंने अज्ञात लोगों पर अपरहण का शक भी जाहिर किया।