श्रीनगर |
उधमपुर के नाननसू के प्राइमरी स्कूल के बाहर बच्चे रोज 2-2 घंटे रहते हैं, पर टीचर पहुंचते ही नहीं। इस वजह से बच्चों के साथ-साथ उनके पैरंट्स भी परेशान हो रहे हैं। स्कूल के बाहर टीचर का इंतजार करने वाले बच्चों के पैरंट्स का कहना है कि 15 अगस्त के बाद से स्कूल में टीचर आ ही नहीं रहे।
परेशान पैरंट्स का कहना है कि सरकारी प्राइमरी स्कूल में ताला लगा हुआ है और रोज बच्चे दो-दो घंटे तक स्कूल के बाहर खड़े होकर टीचर का इंतजार करते हैं।
बिट्टू राम नाम के एक स्थानीय शख्स का कहना है कि आसपास और कोई स्कूल न होने की वजह से बच्चों की परेशानी और बढ़ गई है। सुशील कुमार नाम के एक अन्य स्थानीय ने कहा यहां टीचरों का स्कूल न आना आम बात हो गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘टीचर कभई-कभार स्कूल आते हैं और वह भी दोपहर 1 बजे के बाद और एक घंटे में के बाद चले भई जाते हैं।’