धार |
धरमपुरी पुलिस को सफलता पिछले दस माह से हत्या कर फरार हुआ हत्यारे को ग्राम खलटाका से घेराबन्दी कर पकड़ा रंजिश के चलते आरोपी ने भाई के साथ मिलकर रचा था हत्या का षडयंत्र,लठ्ठ ओर पत्थरो से चोट पहुँचा कर की थी हत्या, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक14 नवम्बर 2016 को इश्कपुर खेड़ी समीप सड़क किनारे खून से सना हुआ अज्ञाक्त व्यक्ति का शव पाया गया था।जिसके बाद पूरे क्षैत्र में सनसनी फैल गई थी। अज्ञाक्त शव की शिनाख्त कालिया पिता मड़िया जाती भिलाला निवासी भंडारिया पूरा लवाणी के रूप में हुई थी।पुलिस ने अपराध क्रमांक 295/2016 धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की,हत्या को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा टीम गठित की गई इस दौरान ग्राम धोलाबावड़ी में जांच पड़ताल की जिसमे आरोपी इसमल को खेरवा जागीर के खेतों से गिरफ्तार कर उसके पास से लठ्ठ एवं दो पहिया वाहन टीवी एस जब्त किया तथा आरोपी का दूसरा भाई कैलाश फरार चल रहा था।
रंजिश के चलते भाई के साथ मिलकर दिया था हत्या को अंजाम,लठ्ठ एवं पत्थरो से कुचलकर की थी हत्या।
घटना के 48 घण्टे के बाद ही पकड़ा गया आरोपी इसमल से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की जिसमे आरोपी इसमल पिता टुलिया उर्फ प्यार सिह जाती बुंदेला भिलाला निवासी भंडारिया पूरा ने बताया कि चार साल पूर्व चंपालाल पिता उमराव की औरत के साथ मुझे आपतिकजनक अवस्था मे पकड़ कर मृतक कालिया एवं उसके परिजनों ने बांध कर मेरे साथ मारपीट की थी।ओर इसी रंजिश के चलते मेने मेरे भाई कैलाश के साथ मिलकर 13नवम्बर 2016 लुन्हेरा गाता मेला के दिन रात्रि करीब 2 बजे मृतक कालिया को गेहू बोने की मशीन लेकर लाने को कहकर आते है और कालिया को मोटर साईकिल पर बीच मे बिठाकर इश्कपुर पुर खेड़ी गाँव के पास सड़क किनारे ले गए जहा मेने कालिया के ऊपर लठ्ठ से एव मेरे भाई कैलाश ने पत्थर से सर कुचलकर हत्या कर दी।
फरार आरोपी कैलाश को पकड़ा खलटाका से।
भाई के साथ मिलकर कालिया की हत्या करने वाला फरार आरोपी को पकड़ने के लिए धार पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के द्वारा अंधे कत्ल को गम्भीरता से लेते हुए एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री टीआई के एस साहू सहित स्टाप से समय समय पर जानकारी लेते हुए निर्देशित करते रहे जिससे सफलता हाथ लगी।फरार दूसरा आरोपी कैलास को मंगलवार को खलटाका से घेराबन्दी कर घर दबेचा,आरोपी को आपराधिक रेकॉर्ड भी पाया गया।अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में उपनिरीक्षक सन्तोष पाटीदार, जहार सिंह,मनीष चौधरी,एवं सुनील की भूमिका सरहानीय रही ,हत्याकांड में पिछले 10 माह से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने वाली टीम को धार पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की।