नई दिल्ली |
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सृजन घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला। लालू द्वारा लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि सृजन घोटाले की शुरुआत 2003 से हुई उस समय किसकी सरकार थी। गत कुछ महीनों से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी वित्त मंत्री थे और तेजस्वी यादव भी उपमुख्यमंत्री पद पर थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ पद पर रहने से आरोप लगा देना उचित नहीं है। लालू प्रसाद यादव को इसका सबूत देना चाहिए।
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही
पत्रकारों से बातचीत में मोदी ने कहा कि लालू की बेनामी संपत्ति के सभी सबूतों को मैंने पब्लिक डोमिन में लाया लेकिन आज तक उसका जवाब उनकी ओर से नहीं दिया गया सिर्फ आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कोई मंत्री रहे सिर्फ इससे आरोप नहीं साबित हो जाता, किसी के साथ फोटो खिंचाने से दोषी नहीं हो जाता। यदि ऐसा होगा तो लालू यादव का पूरा जीवन जेल में ही कट जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिक दलों को इसे सकारात्मक रूप में लेकर स्वागत करना चाहिए और उस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।