अहमदाबाद।
गुजरात आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) ने अहमदाबाद के सीटीएम क्षेत्र में नकली पासपोर्ट बनाने के रैकेट का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 फर्जी पासपोर्ट भी जप्त किए गए हैं।
एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के सीटीएम क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी पासपोर्ट बनाते हैं। छापे के दौरान चार आरोपी जितेंद्र, प्रताप, संजय तथा मुंबई निवासी खालिद को आठ फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि पिछले तीन वर्ष से उन्होंने 70 से अधिक फर्जी पासपोर्ट बनाए हैं।
इतना ही नहीं, नकली पासपोर्ट के आधार पर कई लोगों को योरपीय देश भी भेजा है। ये पासपोर्ट बनाने के लिए 18 से 20 हजार रुपए लेते थे, जबकि यूरोप भेजने के 25 से 30 लाख रुपए लेते थे।
दमन दीव में दस्तावेज बनाते थे फर्जी पासपोर्ट के लिए संघ प्रदेश दमन दीव में दस्तावेज बनाए जाते थे। यहां के फर्जी दस्तावेज के आधार पर यह पासपोर्ट बनाए जाते थे। सूत्रों के मुताबिक इस रैकेट में अन्य पांच आरोपी फरार है। मुख्य सूत्रधार फिलहाल यूरोप में है।