लखनऊ |
देश के सरकारी बैंक और ग्रामीण बैंक मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे, इसलिए आज बैंकों में कोई काम-काज नहीं हो सकेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 22 अगस्त की देशव्यापी हड़ताल में देशभर के सार्वजनिक बैंकों की 1,32,000 शाखाओं के कामकाज प्रभावित होंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बताया, ‘मंगलवार को सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। उधर आर्यावर्त अधिकारी असोसिएशन ने भी सरकारी बैंकों के साथ कदम मिलाते हुए हड़ताल में शामिल होने का फैसला लिया है। ग्रामीण बैंक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय स्तर पर बने साझा मंच ने इसकी घोषणा भी की है।’
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स असोसिएशन के महासचिव दिलीप सिंह चौहान ने कहा, ‘मंगलवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन के संचालन के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन नामक समूह का गठन किया गया है। निजी बैंकों के विलय और बैंकों के निजीकरण के सरकार के कदमों के खिलाफ सोमवार शाम को हजरतगंज की स्टेट बैंक शाखा पर बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शन किया।’