चंडीगढ़ |
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम गुरमीत सिंह के खिलाफ साध्वी यौन शोषण प्रकरण में 25 अगस्त को सी.बी.आई. कोर्ट के फैसले पर अब हरियाणा और पंजाब सरकार की चिंता बढ़ गई है। हरियाणा ने केंद्र से 150 व पंजाब ने 250 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां मांगी है। यह कंपनियां 25 अगस्त से पहले ही पहुंच जाएंगी। हरियाणा पुलिस की सबसे ज्यादा दिक्कत 25 अगस्त को डेरामुखी की पंचकूला सी.बी.आई. कोर्ट में पेशी को लेकर है।
केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा के साथ इन राज्यों के डी.जी.पी. की बैठक हो चुकी है, जिसमें सुरक्षा मामलों पर चर्चा हुई। सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की कोर्ट में मौजूदगी जरूरी है। लिहाजा हरियाणा सरकार अब 25 की पेशी की तैयारियों में जुट गई है। पंजाब सरकार ने केंद्र से 250 कंपनियां मांगी हैं।