इंदौर।
अंगदान को लेकर शहर में अलग इतिहास रचा जाएगा। अब तक तो शहर से दिल, लिवर आदि दूसरे शहरों में भेजकर लोगों को जीवनदान दिया जा रहा था, लेकिन इस बार इंदौर के लिए एक दिल सूरत से आ रहा है। शुक्रवार सुबह तक दिल इंदौर में होगा और एक खुशहाल जिंदगी के लिए धड़कनों को मजबूती देगा।
सूरत के एक निजी अस्पताल में 47 वर्षीय मरीज भर्ती हुआ था, जिसे डॉक्टरों ने ब्रेनडेड घोषित कर दिया। उसका दिल शुक्रवार अलसुबह एयर टैक्सी से इंदौर लाया जाएगा। इसके लिए सूरत में ग्रीन कॉरिडोर बनेगा, जबकि सुबह एयरपोर्ट से सीएचएल अस्पताल तक के लिए भी ग्रीन कॉरिडोर बनेगा।
अस्पताल में फोर्टिस मुबंई के डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाएगा। दिल पाने वाले मरीज को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और जांचें शुरू हो चुकी हैं। शहर में 21 महीने के दौरान 23 बार अंगदान हो चुके हैं। यह पहला मौका है जब दूसरे शहर से आ रहे दिल का प्रत्यारोपण इंदौर में होगा। सबकुछ ठीक रहा तो सुबह साढ़े 10 बजे तक अंग प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।