नई दिल्ली।
दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें 500 रुपए तक की जांच के लिए कोई कर्च नहीं करना पड़ेगा और यह बिल्कुल मुफ्त होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इलाज, मेडिकल शिक्षा व शोध में सुधार के लिए कई एलान किए। अहम बात यह है कि संस्थान में पहुंचने वाले मरीजों के लिए 500 रुपये से कम शुल्क की हर तरह की जांच निशुल्क होगी। एक सप्ताह में यह योजना लागू हो जाएगी।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि देश का अग्रणी चिकित्सा संस्थान होने के नाते देश भर के लोग एम्स में इलाज के लिए आते हैं। हर साल इलाज के लिए करीब 30 लाख मरीज यहां पहुंचते हैं। भीड़ अधिक होने से मरीजों को कई तरह की परेशानियां भी होती हैं। संस्थान में सर्जिकल ब्लॉक बनकर तैयार है। मातृ व शिशु ब्लॉक तथा ओपीडी ब्लॉक भी जल्द तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा के झज्जर कैंपस में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। एक साल में सभी नए ब्लॉकों में मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।