पटना।
लालू यादव के करीबी और राजद नेता केदार राय की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले केदार राय को हमलावरों ने सगुना मोड़ के पास घेर लिया और ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर फरार हो गए। राय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि केदार सिंह यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या जमीन के विवाद में की गई है।
इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। केदार सिंह यादव के भाई ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से राजद के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही नीतीश जी का अपराधमुक्त बिहार है जहां दिन दहाड़े अपराधी गोली मारकर फरार हो जाते हैं।
वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने उनके इस बयान को लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि अपराध मुक्त बिहार नारा है और रहेगा। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, किसी का सगा नहीं होता और पुलिस ने तुरत कार्रवाई की है, चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। अपराध करने वाला कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।
बताया जाता है कि केदार सिंह यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे। अपराधियों की ओर से फायरिंग में केदार सिंह यादव को तीन गोलियां लगी थीं। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या जमीन के विवाद में की गई है।