नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपित हामिद अंसारी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन के ठीक पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना है और घबराहट का माहौल है। उन्होंने यह बात राज्यसभा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही।
अंसारी आज उपराष्ट्रपति के रूप में दोनों सदनों को अंतिम बार संबोधित करेंगे। उनके बाद अब नवनिर्वाचित वेंकैया नायडू शपथ ग्रहण करेंगे।
अपने इंटरव्यू के दौरान अंसारी ने जो बातें कहीं उन्हें मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाली बातें माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंकलन सही है कि देश में मुस्लिम समुदाय की बीच आज घबराहट और असुरक्षी की भावना है। कई हिस्सों से ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं। इस देश का समाज सदियों से बहुलतावादी रहा है, लेकिन अब यह माहौल खतरे में है।
उन्होंने आगे कहा कि भीड़ के लोगों पर बढ़ते हमले, हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले देश के मूल्यों में आ रहे विघटन का बड़ा उदाहरण हैं। इनसे यह भी पता लगता है कि अधिकारियों की कानून व्यवस्था लागू करने की क्षमता खत्म होती जा रही है।