अमेठी।
उत्तर प्रदेश में अकालतख्त एक्सप्रेस में बम मिला है। इस बम के साथ मिली चिट्ठी में लिखा है कि यह अबु दुजाना की मौत का बदला है। बम मिलने की खबर के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया और ट्रेन को खाली करवाया।
जानकारी के अनुसार अमेठी के अकबरगंज स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस में बम मिला है। इसके बाद ट्रेन को स्टेशन पर रोक लिया गया और हर डिब्बे की तलाशी ली।
मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह बम ट्रेन के एसी कोट बी-3 के टॉयलेट में मिला है। इसके साथ एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें लिखा है कि अबु दुजाना की मौत का बदला चुकाना होगा।
पुलिस के अनुसार बरामद विस्फोटक कम तिव्रता का था जिसे निष्क्रिय किए जाने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई है।
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में 1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी अबु दुजाना को ढेर कर दिया था।