इंदौर।
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को बॉम्बे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के पूर्ण पुनर्वास को लेकर वे अनशन पर बैठीं थी, इस दौरान आंदोलन के 12वें दिन प्रशासन ने मेधा और उनके साथ अनशन कर रहे लोगों को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया दिया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मेधा ने बताया कि उन्होंने अभी तक अन्न ग्रहण नहीं किया है। बांध के प्रभावितों के समर्थन में उनका आंदोलन अभी भी जारी है।
उनका कहना है कि बिना पुनर्वास लोगों को डुबाना नहीं चाहिए। मेधा ने कहा कि जिस तरह उन्हें बंद रखा गया उसे अवैध रूप से नजरबंद रखना ही कहते हैं। मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया था, इसके बाद भी मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करने दिया गया। चिन्मय मिश्रा और एक अन्य को छोड़कर किसी को भी मुझसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई।