लखनऊ |
समाजवादी पार्टी इस बार राम नगरी अयोध्या से मिशन 2019 की शुरुआत करने जा रही है। नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या से ही योगी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे। देश बचाओ, देश बनाओ रैली के बहाने अखिलेश जनता को बताने की कोशिश करेंगे कि छह महीने के भीतर अब तक योगी सरकार में कोई काम नहीं हुआ है।
केंद्र और यूपी सरकार का सच बताएंगे
समाजवादी पार्टी की योजना 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी लहर की काट खोजने की है। दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव में सपा को केवल पांच सीटें ही मिलीं थीं। इसमें भी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा परिवार के धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, अक्षय यादव और तेज प्रताप ही चुनाव जीत सके। अब सपा नया रास्ता तलाश रही है ताकि विकास और काम को बताकर जनता को जागरूक किया जाए। इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव तक यह बात पहुंचाएंगे कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से महंगाई तेजी से बढ़ी है। काला धन अब तक वापस नहीं आ सका है और केंद्र और योगी सरकार ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे जनता का भला हो सके। किसान पूरी तरह से परेशान हैं तो महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। किसानों का कर्जा अब तक माफ नहीं हुआ है। छात्रों और युवाओं के लिए रोजगार के साधन न तो केंद्र सरकार उपलब्ध करा सकी है और न ही यूपी सरकार। यूपी से तो टीसीएस जैसी कंपनियां प्रदेश छोड़कर जा रही हैं।