लखनऊ |
बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ ‘नेम एंड शेम पॉलिसी’ चलाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार चौराहों पर बड़े कट आउट, पोस्टर तथा इश्तहार के जरिए उनके नाम सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘अब बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई आवश्यक हो गयी है। बिजली के बड़े बकायेदारों के कट आउट, पोस्टर और इश्तहार लगाने की तैयारी है। किसी एक ही क्षेत्र के पंद्रह बीस बड़े बकायेदारों के नाम चौराहे पर एक साथ पोस्टर पर लगाये जाएंगे।’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बड़े बकायेदारों के खिलाफ‘नेम एंड शेम’पॉलिसी लायी गयी थी, जिसके तहत ऐसे लोगों के नाम बाकायदा अखबारों में प्रकाशित किये गये। शर्मा ने कहा,‘‘40 हजार बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। बकायेदारों के नाम सार्वजनिक हो रहे हैं। चौराहों पर नामों की सूची भी लगेगी।’’
प्रदेश के ऊर्जा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बकायेदारों को बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए सरकार की ओर से तमाम सरल विकल्प दिये गये। किस्तों में भुगतान की व्यवस्था की गयी। सरल विकल्पों में सरचार्ज माफी की योजना भी शामिल है। अवैध कनेक्शन को वैध करने की पेशकश भी की गयी।