नई दिल्ली |
दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि शिकायत मामले में आरोप तय करने के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रांजल अनेजा को आज मामले में आरोप तय करना था। वह छुट्टी पर थे। अदालत ने इससे पहले दोनों आप नेताओं और योगेंद्र यादव को आज अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था।
केजरीवाल-सिसौदिया की याचिका खारिज
केजरीवाल और सिसोदिया ने इस आधार पर छूट की मांग की थी कि उन्हें आज से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के चार दिवसीय मॉनसून सत्र में हिस्सा लेना होगा, जबकि यादव अदालत में उपस्थित थे। अदालत ने याचिका खारिज करने का दोनों आप नेताओं और योगेंद्र यादव का अनुरोध अस्वीकार करते हुए दो अगस्त को वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दायर आपराधिक मानहानि शिकायत पर आरोप तय करने के बारे में आदेश दिया था।