कसरावद।
लोगों के बैंक खातों से हो रही ऑनलाइन शॉपिंग और हजारों रुपए के आहरण को लेकर मिल रही शिकायतों पर बड़ा खुलासा हुआ। कड़ी पूछताछ के बाद बैंक के एक पूर्व सुरक्षा गार्ड ने ही लाखों रुपए का यह फ्रॉड किया।
काेडवर्ड और एटीएम पासवर्ड के जरिये इस गार्ड ने लोगों के खातों से चुपचाप यह ऑनलाइन शॉपिंग की। लाखों का यह सामान सस्ते दामों पर अपने ही रिश्तेदारों को टिका दिया। पुलिस ने न केवल इसका खुलासा किया बल्कि लाखों रुपए का यह सामान भी जब्त किया है।
मंगलवार को पुलिस ने सिलसिलेवार इस घटना का खुलासा किया। एसडीओपी हेमंत चौहान व टीआई संजय द्विवेदी ने बताया कि एसबीआई ई-कॉर्नर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले विशाल पिता सुरेश राठौड़ (29) निवासी ग्राम सांयता, हाल मुकाम नवलपुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म कबूल किया।