भोपाल।
प्रदेश में सुरक्षा को कितना महत्व दिया जाता है, इसका अंदाजा हाल ही में पारित हुए प्रथम अनूपूरक बजट से लगाया जा सकता है। इसमें प्रदेश के लोगों की सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा बराबर बजट पुलिस को दिया है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में भी पुलिस को 29 योजनाओं के लिए बजट ही नहीं दिया गया था।
पुलिस मुख्यालय ने प्रथम अनुपूरक में बजट की मांग का प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों की मानी जाए तो करीब 950 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं में पुलिस मुख्यालय में बजट की मांग की गई थी। प्रथम अनूपूरक बजट में पुलिस को महज 5 करोड़ 63 लाख रुपए ही दिए गए हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय को बजट की तो इससे ज्यादा की जरुरत थी, लेकिन प्रदेश की वित्तीय हालत को देखते हुए उसने हर योजना में कटौती करते हुए बजट को करीब 950 करोड़ रुपए तक समेट दिया था। इसके बाद जब ये प्रस्ताव वित्त विभाग के पास पहुंचा तो वहां जमकर कैंची चली । इसके चलते अब कई योजनाओं की फाइल पुलिस को बंद करना पड़ रही है।