इस्लामाबाद |
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव आज मंगलवार को होगा। इस पद की दौड़ में पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी समेत कुल 6 कैंडिडेट शामिल हैं। विपक्षी दल अब्बासी के खिलाफ अपना कोई संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर सोमवार को रजामंदी नहीं बना सका था। बता दें कि पाक सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को दोषी ठहराया था, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश भी दिया था।
ये हैं प्रधानमंत्री पद के वाकी दावेदार
शेख रशीद : पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ (PTI), इमरान खान की पार्टी। रशीद को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी का समर्थन नहीं।
खुर्शीद शाह और नावीद कमर :पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP)।
किश्वर जेहरा :एमक्यूएम-पाकिस्तान।
शाहिबजादा तारिकुल्ला : जमात-ए-इस्लामी।