जगदलपुर |
छत्तीसगढ़ में बस्तर दौरे पर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कश्मीर में हिंसा होने से पाकिस्तान और चीन को फायदा हो रहा है। साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे अहम यह है कि इससे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को भी फायदा हो रहा है। राहुल कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को बस्तर पहुंचे। हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। हालांकि, कुछ ही नेताओं को उनसे मिलने दिया गया।
केंद्र को बताया विफल
राहुल बस्तर में शनिवार को छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘आमचो हक आदिवासी छात्र संवाद’ के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों से पूछा कि घर में लड़ाई होती है तो फायदा किसको होता है? छात्रों ने जवाब दिया पड़ोसी को। इस पर राहुल ने कहा कि ठीक यही काम जम्मू-कश्मीर में हो रहा है। वहां आतंकवाद चरम पर है। कश्मीर हिंसा की चपेट में है। उन्होंने कहा, ‘जब से मोदी सरकार आई है, वहां अशांति फैली हुई है। केंद्र में भी बीजेपी सरकार और कश्मीर में भी बीजेपी सरकार। बावजूद इसके कश्मीर के भीतर घाटी लाल और बेहाल है। कश्मीर में सेना और कश्मीरवासियों को लड़ाकर मोदी सरकार राजनीतिक फायदा उठाने में जुटी है।’