भोपाल।
अध्यापकों के तबादले 14 अगस्त से शुरू होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने समायोजन (युक्तियुक्तकरण) की प्रक्रिया इससे पहले निपटाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के 2 लाख 84 हजार अध्यापक तबादले शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार 10 जुलाई को तबादला नीति (संविलियन नीति) जारी कर चुकी है।
प्रदेश में पुरुष अध्यापकों के तबादले पहली बार होंगे। उनकी नियुक्ति के 21 साल बाद सरकार ने नीति बनाई है, जो 17 दिन पहले घोषित भी कर दी गई, लेकिन तबादले की तारीख घोषित नहीं की।
इस कारण तबादले शुरू नहीं हो सके। इससे अध्यापकों में नाराजगी है। वे आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं जिसे देखते हुए विभाग समायोजन की प्रक्रिया जल्द निपटाने में जुट गया है। विभाग के मंत्री विजय शाह ने बताया कि 14 अगस्त से अध्यापकों के तबादले शुरू कर देंगे। सभी तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे।