पटना |
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर बनाए जा रहे दबाव के कारण सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दलों में छिड़े घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यक्तिगत राग-विराग छोड़कर लालू से बातचीत करने की सलाह दी।
तिवारी ने यहां कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं पर अंकुश लगाया है, यह स्वागत योग्य कदम है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. त्यागी ने भी सकारात्मक बयान दिया है लेकिन जब तक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच बातचीत नहीं होती है तब तक अनिश्चितता की धुंध साफ नहीं होगी।