नई दिल्ली।
विवादों में रहने वाले दिल्ली के जेएनयू में रविवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों में देशभक्ति जगाने की कोशिशें शुरू हुई हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने सरकार से अपील की है कि कैंपस में सेना का एक टैंक लगाया जाए।
कुलपति जगदीश कुमार ने इसे लेकर कहा कि हम वीके सिंह से अपील करेंगे कि कैंपस में आर्मी टैंक लगाने में मदद करें। टैंक की मौजूदगी छात्रों को लगातार भारतीय सेना के शौर्य और कुर्बानी की याद दिलाता रहेगा।
कुलपति ने यह अपील यूनिवर्सिटी में 18वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर हुए आयोजन के दौरान कही। रविवार को हुए इस आयोजन के दौरान तिरंगा मार्च निकाला गया और शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
कुलपति की अपील को लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जेएनयू ने सेना को सम्मान देने का उदाहरण पेश किया है। मैं उन्हें इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं।