इंदौर।
शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल से बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की उड़ान के पायलट की सतर्कता से 120 यात्रियों की जान बच गई। विमान के टेकऑफ के तीन मिनट बाद ही इंजन से आवाज आने लगी। खतरा भांपकर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से विमान लैंड करने की अनुमति मांगी और 15 मिनट बाद ही विमान सुरक्षित लैंड करवा दिया गया।
सुबह 9.25 बजे विमान तय समय पर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। तीन मिनट बाद ही पायलट ने एटीएसी से संपर्क कर विमान की अनुमति मांगते हुए कहा कि विमान के लेफ्ट इंजन से आवाज आ रही है। ऐसे में आगे उड़ान जारी रखना खतरनाक हो सकता है। इसके बाद विमान दोबारा रनवे पर आ गया।
अधिकृत सूत्रों के मुताबिक रनवे पर विमान के आने के बाद जांच की तो पता चला खराबी को तत्काल सुधारना मुमकिन नहीं है, इसलिए यात्रियों को उतार लिया गया। सूत्रों ने बताया कि विमान के लेफ्ट इंजन से पक्षी टकरा गया था। इससे उसकी ब्लेड तिरछी हो गई थी और प्लेन में वाइब्रेशन होने लगा था।