सिल्वरस्टोन |
ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किए जाने की मांग का सामना कर रहे भगोड़े विजय माल्या का कहना है, ‘भारत में मिस करने लायक कुछ भी नहीं है।’ बता दें कि माल्या ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भारत को मिस करते हैं। प्रत्यर्पण केस का सामना कर रहे माल्या अब भी शानदार जिंदगी जी रहे हैं।
पिछले दिनों इंग्लैंड में हुए क्रिकेट मैच के दौरान भी माल्या वहां नजर आए थे। बुधवार को फॉर्म्यूला वन के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे माल्या ने कहा, ‘भारत में याद करने लायक कुछ भी नहीं है। मेरे परिवार के सदस्य या तो इंग्लैंड में रह रहे हैं या फिर अमेरिका में। भारत में कोई नहीं रहता। जहां तक मेरे सौतेले भाई-बहनों का सवाल है, वे सभी यूके के नागरिक हैं। तो परिवार के नजरिए से कुछ भी याद करने लायक नहीं है।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं तो खुश हूं कि मामला यूके कोर्ट में है, जहां पक्षपात नहीं होता। अब तो फैसले का इंतजार कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि वह यहां का माहौल काफी पसंद कर रहे हैं। रोजाना मेहमानों से मिलते हैं और मजे करते हैं।